बिच्छू के डंक का रामबाण उपाय


हैल्लो दोस्तों, मेरे ब्लोग पर आपका स्वागत है | बिच्छू अक्सर इंसान को डंक मार देता है | उसके बाद बहुत तेज दर्द होता है | बिच्छू कई प्रकार के होते है | कई बिच्छू बहुत ही ज्यादा जहरीले होते है | कई बार इंसान को बिच्छू के काटने के बाद अस्पताल लेना जाना मुश्किल होता है | ऐसे में आप घर पर ही इसका रामबाण उपाय कर सकते है, आज मैं आपको ऐसे ही चार रामबाण उपाय बताऊंगा, तो चलिए शुरू करते है |

1.नमक का उपयोग
एक कप में थोड़ा सा पानी ले ले. उसमे अच्छे से नमक घोले | उसे डंक वाली जगह को अच्छी तरह से धो लीजिए | ऐसा कुछ देर के लिए करें | इस उपाय से आपका दर्द कम हो जाए |



2.फिटकरी का उपयोग
फिटकरी का लेप लगाने से बिच्छू के जहर का प्रभाव कम हो जाता है | आप फिटकरी को किसी ठोस जगह पर कुछ बुन्द पानी की डाल कर घिस सकते है | ऐसा करने से फिटकरी का लेप कुछ ही देर में बन जाएगा. उसके बाद आप इसे लगा ले |




3.माचिस का उपयोग
माचिस की तीली का मसाला बिच्छू के जहर को खत्म कर सकता है | माचिस की तीली में से उसका मसाला निकाल लीजिए | उसमें भी थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लीजिए | इस पेस्ट को डंक मारे वाली जगह पर लगा लीजिए | कुछ ही देर में आप राहत महसूस करेंगे |




4.पैट्रौल का उपयोग
एक चीज में थोड़ा सा पैट्रौल ले ले | उसे डंक वाली जगह को अच्छी तरह से धो लीजिए. ऐसा कुछ देर के लिए करें | इस उपाय से आपका दर्द कम हो जाए |

Comments

Popular posts from this blog

Levolin Respule 0.63 Cipla Review || How to Use & What are benefits ?

Is dexorange syrup contains blood

is ranitidine banned in india